शताब्दी समारोह पर बाल फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि

बिहार शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्थानीय शिव शंकर चित्र मंदिर में गुरुवार को बाल मनोविज्ञान पर आधारित तीन फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के तीन हजार बच्चों ने बाल फिल्मों का आनंद लिया। जिलाधिकारी बालामुरुगन डी ने कहा कि इन फिल्मों से दूर दराज के बच्चों के मनोरंजन के साथ नैतिक मूल्यों का विकास संभव है। बच्चे निर्देशक अमीर खान के तारे जमीं पर पंकज शर्मा के बाल गणेश एवं बतुल मुख्तियार के निर्देशन में बनी बाल फिल्म लिलकी को देख उसे अपनाने का प्रयास करेंगे। बच्चों को बैठने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था भी किये गये। पूरे राज्य में एक साथ प्रसारित इन फिल्मों में नवीनतम यू एफओ प्रणाली का उपयोग किया गया। लिलकी ग्रामीण परिवेश की एक लड़की है। जिसे घरेलू कार्यो के सहायता हेतु मुम्बई लाया जाता है। अमीर घरों की लड़कियां उसे द्वेय दृष्टि से देखती है पर लिलकी अपनी अनुशासन प्रियता एवं आज्ञाकारिता से सबका मन मोह लेती है। बाल गणेश में भगवान के साहसिक कार्यो एवं बुद्धि कौशल को दर्शाया गया है। इसी प्रकार बच्चों ने तारे जमीं पर फिल्म में कला के क्षेत्र में बेहद रुचि रखने वाले एक बालक की कहानी को दर्शाया गया है। उक्त बाल फिल्मों से अभिभूत होकर बच्चे देखते रह गये। फिल्म देखने के उपरांत बाहर निकलने पर बच्चे काफी आनंदित नजर आ रहे थे। इस कार्य के सफल संपादन में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लाल बाबू ने अहम भूमिका निभायी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply