सर्दी जुकाम से बचाएंगे बच्चे

बच्चों के बिना जीवन अधूरा सा लगता है। शादी के बाद बच्चे ही परिवार को पूरा करते हैं। सफल अभिभावक बनने के लिए आप अपने बच्चे को हर खुशी देनी की कोशिश करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको सेहतमंद रखने में आपके बच्‍चों का बहुत बड़ा हाथ है। हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि अगर आपके बच्चे हैं तो आपको जुकाम होने की संभावना 52 फीसदी तक कम हो जाती है।

 

यह शोध करने वाले कार्नेजी कॉलेज ऑफ 'ह्मूनिटिज एंड सोशल साइंसेज में मनोविज्ञान के प्रोफेसर शेल्डन कोहेन का कहना है, " लम्बे समय से यह हमारी दिलचस्पी का विषय रहा है कि कैसे सामाजिक संबंधों से मनुष्य का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।"

 

जर्नल साइकोसोमेटिक मेडीसिन ने कोहेन के हवाले से लिखा है कि एक अभिभावक होने से स्वास्थ्य पर बहुत सारे सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। जिससे आपकी सेहत प्रभावित होती है।

 

इन्हे भी जाने: सर्दी जुकाम से कैसे करे बचाव

इस शोध के दौरान कोहेन ने अपने साथियों के साथ 18 से 55 साल की उम्र के 795 लोगों पर जुकाम के एक सामान्य वाइरस का प्रयोग किया।

 

उनका कहना है कि एक अभिवावक की चुनौतियां कम नहीं होती है। यह बहुत ही तनाव पूर्ण होने का साथ-साथ खुशी भी देती है। इससे सामाजिक दायरा बढ़ता है और जिंदगी को एक मकसद भी मिल जाता है।

 

उन्होंने पाया कि एक या दो बच्चों के अभिभावकों को जुकाम होने की आशंका 48 फीसदी कम थी जबकि तीन या उससे ज्यादा बच्चों के अभिभावकों को सर्दी से बीमारी की आशंका 62 फीसदी तक कम थी।

 

Read more article on parenting in hindi

Open all references in tabs: [1 - 4]

Leave a Reply