सम्मोहन कला की बारीकियां बताई

रोहतक, जासंकें : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में बुधवार को 'सम्मोहन विद्या' पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. उमेद सिंह ने बतौर विशेषज्ञ कार्यशाला को संबोधित किया।

अतिथि वक्ता/विशेषज्ञ प्रो. उमेद सिंह ने सम्मोहन कला की बारीकियों को प्रस्तुत किया, तथा सम्मोहन के जरिए मनोवैज्ञानिक परामर्श के गुर बताए। उन्होंने सम्मोहन कला के व्यावहारिक तकनीक पर फोकस किया। प्रो. उमेद सिंह ने मानसिक तनाव तथा भावनात्मक उलझन में स्व-सम्मोहन के जरिए मानसिक शिथिलन की स्थिति प्राप्त करने का रास्ता सुझाया।

मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रोमिला बतरा ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यशाला की पृष्ठभूमि रखी। उन्होंने कहा कि सम्मोहन कला का विशेष महत्व है। इस कार्यशाला में प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने शिरकत की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply