रोगों से बचने के लिए धैर्य की आवश्यकता

फाफामऊ, इलाहाबाद : राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कालेज और अस्पताल में पीडियाट्रिक्स कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश मनोविज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. कमलेश तिवारी ने कहा कि मनोरोग, चिड़चिड़ापन, ध्यानभंग जैसे रोगों से बचने के लिए आत्मबल के साथ-साथ धैर्य की आवश्यकता होती हैं। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डॉ. एनके लाल, डॉ. टीएन सिंह, डॉ. योगेन्द्र सिंह, डॉ. मुकेश गौतम, डॉ. शैलेश कुमार यादव, डॉ. सुबोध कुमार त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहें।

गंदगी का अंबार

फाफामऊ, इलाहाबाद : बजबजाती नालियां और गंदगी से पटी सड़के गंगा नगर की पहचान बनती जा रही हैं। गंदगी से लोग परेशान हैं। इसके निस्तारण के लिए नगर निगम के अधिकारियों के पास मुहल्ले के लोग कई बार गए। मगर इस समस्या से निजात नहीं मिला। फाफामऊ क्षेत्र के गंगानगर मुहल्ले के लल्लू, सुरेश चन्द्र, गौरव, मदन लाल, वेद कुमार, राम खेलावन आदि का कहना है कि सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं। नालियों का पानी, सड़क और गलियों में बहता रहता हैं। जिससे हर तरफ गंदगी ही गंदगी की भरमार है। इसकी शिकायत कई बार नगर निगम के अधिकारियों से की गई। फिर भी कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply