दस नये विषयों में एमफिल का सिलेबस तैयार

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में शुरू  होने जा रहे एमफिल कोर्स में पंद्रह नये विषय को शामिल किया जायेगा. इसमें से दस विषयों का सिलेबस तैयार हो चुका है. ये विषय हैं, भौतिकी, रसायन, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, उर्दू, अर्थशास्त्र व पारसी. 

वहीं पांच अन्य विषयों में सिलेबस निर्माण की प्रक्रिया जारी है. सभी नये सिलेबस 11 अक्तूबर को एकेडमिक कौंसिल में पेश किये जायेंगे. मंजूरी के बाद इसी सत्र से इन विषयों में भी एमफिल कोर्स शुरू  किया जायेगा. फिलहाल बारह विषयों में एमफिल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी है.

अब तक 236 आवेदन बिक चुके हैं. आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख 10 अक्तूबर निर्धारित है. हालांकि नये विषय शामिल किये जाने के बाद नामांकन की तिथि बढ़नी तय है.

इधर, एमफिल के साथ ही शुरू  होने जा रहे पारा मेडिकल कोर्स के प्रति छात्र-छात्राओं की रुचि अधिक देखी जा रही है. एमफिल के साथ ही इसमें नामांकन के लिए भी आवेदन पत्र बेचने की प्रक्रिया शुरू  हुई थी. एमफिल के 236 की अपेक्षा इस कोर्स के लिए अब तक पांच सौ से अधिक आवेदन बिक चुके हैं. प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा व बकरीद की छुट्टियों के कारण फॉर्म की कम बिक्री है. बुधवार को विवि खुलने के बाद इसमें तेजी की उम्मीद है.

Leave a Reply