कोलाज प्रतियोगिता में पिंकी रही प्रथम

कोलाज प्रतियोगिता में पिंकी रही प्रथम

रोहतक, जागरण संवाद केंद्र :

पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में आयोजित अंतर महाविद्यालय कोलाज प्रतियोगिता में केएमवी खरखौदा की छात्रा पिंकी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

मंगलवार को पं. एनआरएस कॉलेज में हुई कोलाज प्रतियोगिता में सात महाविद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा लेने पहुंचे। प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय खरखौदा की छात्रा पिंकी प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पंडित नेकीराम कॉलेज की छात्रा शैफाली व वैश्य कॉलेज रोहतक की छात्रा नैना गोयल ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। वहीं सत जिंदा कल्याणा महाविद्यालय कलानौर से नीरज व महाराजा अग्रसेन कॉलेज झज्जर के विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा स्वीटी को सांत्वना पुरस्कार मिला। निर्णायकों की भूमिका डॉ. शमशेर अहलावत व प्राध्यापिका डॉ. सुशील कुमारी ने निभाई।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस मौके पर डॉ. बिजेंद्र गठवाला, डॉ. अनिता मलिक, मीनाक्षी दलाल व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply