ओपन बोर्ड परीक्षा मे खुली नकल

ओपन बोर्ड परीक्षा मे खुली नकल

भिवानी, मुख्य संवाददाता : हरियाणा विद्यालय ओपन स्कूल की परीक्षाओं में शनिवार को खुली नकल चली। खासकर बारहवीं कक्षा के होमसाइंस विषय व डीएड के पेपर-2 मनोविज्ञान के परीक्षा केंद्रों पर बाहर से नकल करवाने वालों का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि डीएड के पंपर -2 के परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ कम थी।

शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पूरे प्रदेश में इन परीक्षाओं के संचालन के लिए 224 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें प्रदेश के 97 हजार 471 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। दसवीं के 35303 बारहवीं के 42611 तथा डीएड तृतीय सेमेस्टर(नियमित ) के 19557 परीक्षार्थी प्रविष्ट हो रहे है । शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए 66 उड़नदस्ते गठित किए हुए है। इनमें जिला शिक्षा अधिकारी के 21, रैपिड एक्शन फोर्स के 20 तथा 21 उड़नदस्ते बोर्ड जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ते शामिल हैं । इसके अतिरिक्त बोर्ड सचिव,संयुक्त सचिव,उप-सचिव तथा सहायक सचिव (संचालन) के 4 उड़नदस्ते भी गठित किए हुए हैं। बोर्ड द्वारा गठित उड़नदस्ते नकल रोकने के लिए प्रयास कर रहे है। इसी के चलते दो दिन में 308 नकलची पकड़े जा चुके है। इनमें से 77 नकलची शानिवार को काबू किए गए,जबकि 231 शुक्रवार की परीक्षा में पकड़े गए थे। लेकिन सवाल उठता है कि डीएड के की होमसाइंस व मनोविज्ञान विषय में भी नकल करना और करवाने की अफरातफरी मचना भावी शिक्षकों की दक्षता पर सवालिया निशान लगाने से इंकार नहीं किया जा सकता। दैनिक जागरण की टीम ने शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया तो स्कूलभवनों की खिड़कियों पर नकल करवाने वाले झुंड-झुंड मिले। कोई छत पर चढ़ रहा है तो कोई खिड़की में से पर्ची फेंकने का प्रयास कर रहा है।

बॉक्स

परीक्षा में अव्यवस्था

डीएड के परीक्षार्थियों को भी बगैर फर्श पर ही परीक्षा दिलाई जा रही है। जबकि बोर्ड प्रशासन का दावा करता रहा है कि परीक्षार्थियों के लिए टाट पट्टी व डेस्क का प्रबंध किया जा रहा है। लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत नजर आई। भावी शिक्षक भी फर्श पर परीक्षा देते दिखाई दिए, जो बोर्ड की व्यवस्था में कमी को साफ-साफ उजागर करती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply