आंदोलन के मूड में है पीजी साइकोलॉजी के छात्र

भागलपुर, विश्वविद्यालय संवाददाता: स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के छात्र इन दिनों आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है उनकी मांगों को अगर सोमवार तक पूरा नहीं किया गया तो मंगलवार से आंदोलन करेंगे। पीजी साइकोलॉजी के छात्र प्रवीण कुमार झा, राजकुमार ठाकुर, संजीव कुमार, डेविड राज आदि ने बताया कि वेलोग परीक्षा नियंत्रक से शुक्रवार को मिलकर अपनी पुरानी मांग पीजी प्रीवियस के द्वितीय एवं षष्ठ पत्र के कॉपी की पुर्नमूल्यांकन की मांग रखी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मधुसूदन झा ने आश्वस्त किया है कि सोवमार तक निराकरण कर लिया जाएगा। अगर सोमवार तक निराकरण नहीं हुआ तो मंगलवार से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply