545 गुरुजनों का हुआ इम्तिहान

545 गुरुजनों का हुआ इम्तिहान

औरैया, संवाददाता : पत्राचार दो वर्षीय बीटीसी (प्रथम चरण) के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के स्थायी शिक्षक बनने की दहलीज पर खड़े शिक्षामित्रों का शनिवार को कड़ा इम्तिहान हुआ। उन्हें बाल मनोविज्ञान व वर्तमान भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा जैसे विषय पर 6 घंटे उत्तर पुस्तिकाओं को भरने में लगाने पड़े।

गौरतलब है कि पिछले साल परिषदीय विद्यालयों के शिक्षामित्रों का चयन शिक्षकों के पद पर किये जाने की प्रक्रिया के साथ उन्हें डायट पर दो वर्षीय विशेष परीक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उनके लिए दिबियापुर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में तीन-तीन घंटे की दो पालियों की लिखित परीक्षा रखी गयी। पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक वर्तमान भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा विषय पर तथा दूसरी पाली में अपरान्ह 1 से सायं 4 बजे तक बाल मनोविज्ञान विषय पर अपने ज्ञान का इन शिक्षामित्रों को परीक्षण देना पड़ा। इस परीक्षा में कुल 545 अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्र शामिल हुए। प्रधानाचार्य डा.शांती यादव के निर्देशन में सुषमा दुबे, रामजानकी शर्मा, दीपिका तिवारी, मीनू तिवारी, मधु पाठक, अल्पना मिश्रा, सुलभा अग्रवाल, प्रहलाद कुमार, प्रहलाद ओमर, राम मोहन, धर्मेश कुमार, मुकेश कुमार राजपूत, रामकिशन प्रजापति, शिवप्रकाश तिवारी, आलोक मिश्र आदि शिक्षकों ने व्यवस्थाएं संभाली। परीक्षा को लेकर केंद्र के बाहर दिन भर गहमागहमी रही। एसडीएम सदर नन्हकू व डायट के अधिकारियों ने परीक्षा का जायजा लिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply