30 शिक्षकों का कार्यकाल बढ़ा

बरेली : बरेली कॉलेज में सेल्फ फाइनेंस के अन्तर्गत कार्यरत 30 अस्थाई शिक्षकों के लिए 30 जून 2013 तक का सेवा विस्तार कर दिया गया है। इनकी सेवाएं पिछली 30 जून से समाप्त हो चुकी थीं और प्राचार्य इनके सेवा विस्तार की संस्तुति कर चुके थे। मैनेजमेंट में अनुमोदन के इंतजार में सेवा विस्तार लटका हुआ था।

शुक्रवार को हुई कॉलेज मैनेजमेंट की बैठक में सेल्फ फाइनेंस के अन्तर्गत पर्यावरण विज्ञान विभाग के चार, मनोविज्ञान के दो, बीलिब के एक, गृहविज्ञान के चार, भूगोल के चार, बीसीए के दो और बीबीए के 10 अस्थाई शिक्षकों के सेवा विस्तार पर मुहर लग गई। अन्य निर्णयों में एलएलबी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं से प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए 480 रुपये वार्षिक शुल्क लेने और एलएलबी के प्रति सेमेस्टर में प्रत्येक छात्र-छात्रा से 100 रुपये पंजीकरण शुल्क लेने का निर्णय हुआ।

प्रवेश के समय लिया जाएगा शुल्क

कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2012-13 से प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं से बतौर प्रयोगशाला शुल्क 20 रुपये प्रति विषय हर माह लिए जाएंगे। शासनादेश के अनुपालन में इसे अनुमोदन के लिए रखा गया था, जिसे भी मैनेजमेंट की मंजूर मिल गई।

दीवार से जख्मी महिला को मुआवजा

कॉलेज के पश्चिमी गेट के पास स्थिति दीवार गिरने से जख्मी हुई महिला के इलाज के लिए बतौर सहायता मुआवजा देने पर भी मैनेजमेंट ने सहमति दे दी। यह दीवार जल्द बनवाने का भी निर्णय हुआ।

शिक्षकों के तबादले की एनओसी

कॉलेज में चार शिक्षक-शिक्षिकाओं के तबादले के लिए मैनेजमेंट ने न सिर्फ एनओसी दी, बल्कि तबादले पर आने वालों का अनुमोदन भी किया।

नारेबाजी करने वाला कर्मी बहाल

कॉलेज में सचिव के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन के मामले में निलंबित किए गए प्रयोगशाला सहायक विनोद कुमार सक्सेना को बहाल करने का भी निर्णय लिया गया।

लीव के लिए होगा मेडिकल

कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरि विष्णु गौतम की ओर से मांगी गई मेडिकल लीव मेडिकल कराने के बाद ही दिए जाने का निर्णय लिया गया। डॉ. गौतम ने वीआरएस भी मांगा है।

जांच पर उठाए सवाल

मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में कॉलेज के बाहर अन्य किसी से कैंपस के मामले की जांच कराने पर शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. वीपी सिंह ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कॉलेज की जांच कॉलेज में ही कराई जाए, किसी बाहरी से नहीं। इस तरह बेवजह खर्च भी बचेगा।

यह रहे मौजूद

डीएम की अध्यक्षता में हुई कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में उपाध्यक्ष एसडी कृष्णनन, वीरबहादुर सक्सेना, डॉ. दिनेश जौहरी, डॉ. विजय यादव, काजी अलीमुद्दीन, राधा अस्थाना व नरेन्द्र कपूर के अलावा प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह आदि भी मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply