स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा कार्यक्रम प्रकाशित

दरभंगा, निप्र : स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2012 का कार्यक्रम गुरुवार को प्रकाशित कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक डा. एमएम पांडेय की ओर से निर्गत कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 24 अप्रैल से 16 मई होगी। चार ग्रुपों में संचालित इस परीक्षा के ग्रुप ए में भौतिकी, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, गृह विज्ञान, हिन्दी व संगीत प्रतिष्ठा है। ग्रुप बी में जंतु विज्ञान, मनोविज्ञान, मैथिली, संस्कृत अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र व परसियन है। ग्रुप सी में गणित इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, एलएसडब्ल्यू एवं मानवशास्त्र तथा ग्रुप सी में रसायन शास्त्र, एआईएच राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र ड्रेमेटिक्स शामिल है। सभी परीक्षा 2 से 5 बजे तक होगी। 24 अप्रैल को ग्रुप ए के पंचम पत्र, व्यावसायिक के नवम पत्र तथा समाजशास्त्र की परीक्षा होगी। 25 अप्रैल को ग्रुप बी पंचम पत्र वाणिज्य सप्तम पत्र एवं ग्रामीण अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। 26 अप्रैल को सी ग्रुप के पंचम पत्र व इतिहास, 27 को डी ग्रुप के पंचम पत्र, भौतिकी तथा एआईएच, 28 अप्रैल को ए ग्रुप के षष्ठम पत्र, जंतु विज्ञान तथा संगीत सामान्य। इसी तरह दो मई को ग्रुप बी के षष्टम पत्र एवं गृह विज्ञान, तीन मई को ग्रुप सी के षष्टम पत्र एवं वाणिज्य, अष्टम तथा ड्रेमेटिक, 4 मई को ग्रुप डी के षष्ठम पत्र व दर्शनशास्त्र (सामान्य), 5 मई को ग्रुप ए के सप्तम पत्र व मनोविज्ञान (सामान्य) सात मई को ग्रुप बी के सप्तम पत्र एवं वाणिज्य (सामान्य) नवम पत्र तथा एनथ्रोपोलोजी (सामान्य) 8 मई को ग्रुप डी के सप्तम पत्र व वनस्पति विज्ञान तथा एलएसडब्ल्यू, 10 मई को ग्रुप ए के अष्टम पत्र, व्यावसायिक के बारहवा पत्र के अलावा सभी भाषा एवं साहित्य के सामान्य विषय यथा हिन्दी, मैथिली, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत एवं पारसियन की परीक्षा होगी। 11 मई को ग्रुप बी के अष्टम पत्र एवं राजनीति विज्ञान (सामान्य) 12 मई को ग्रुप सी के अष्टम पत्र एवं रसायन विज्ञान तथा भूगोल (सामान्य) 14 मई को ग्रुप डी के अष्टम पत्र एवं गणित (सामान्य) 15 मई को जीईएस ग्रुप ए और बी विज्ञान तथा वाणिज्य, ईडी एवं जीईएस (ग्रुप ए और बी) के विज्ञान तथा वाणिज्य एवं 16 मई को जीईएल (ग्रुप ए और बी) कला तथा जीईएस (ग्रुप ए और बी) कला की परीक्षा होगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply

स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा कार्यक्रम प्रकाशित

दरभंगा, निप्र : स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2012 का कार्यक्रम गुरुवार को प्रकाशित कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक डा. एमएम पांडेय की ओर से निर्गत कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 24 अप्रैल से 16 मई होगी। चार ग्रुपों में संचालित इस परीक्षा के ग्रुप ए में भौतिकी, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, गृह विज्ञान, हिन्दी व संगीत प्रतिष्ठा है। ग्रुप बी में जंतु विज्ञान, मनोविज्ञान, मैथिली, संस्कृत अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र व परसियन है। ग्रुप सी में गणित इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, एलएसडब्ल्यू एवं मानवशास्त्र तथा ग्रुप सी में रसायन शास्त्र, एआईएच राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र ड्रेमेटिक्स शामिल है। सभी परीक्षा 2 से 5 बजे तक होगी। 24 अप्रैल को ग्रुप ए के पंचम पत्र, व्यावसायिक के नवम पत्र तथा समाजशास्त्र की परीक्षा होगी। 25 अप्रैल को ग्रुप बी पंचम पत्र वाणिज्य सप्तम पत्र एवं ग्रामीण अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। 26 अप्रैल को सी ग्रुप के पंचम पत्र व इतिहास, 27 को डी ग्रुप के पंचम पत्र, भौतिकी तथा एआईएच, 28 अप्रैल को ए ग्रुप के षष्ठम पत्र, जंतु विज्ञान तथा संगीत सामान्य। इसी तरह दो मई को ग्रुप बी के षष्टम पत्र एवं गृह विज्ञान, तीन मई को ग्रुप सी के षष्टम पत्र एवं वाणिज्य, अष्टम तथा ड्रेमेटिक, 4 मई को ग्रुप डी के षष्ठम पत्र व दर्शनशास्त्र (सामान्य), 5 मई को ग्रुप ए के सप्तम पत्र व मनोविज्ञान (सामान्य) सात मई को ग्रुप बी के सप्तम पत्र एवं वाणिज्य (सामान्य) नवम पत्र तथा एनथ्रोपोलोजी (सामान्य) 8 मई को ग्रुप डी के सप्तम पत्र व वनस्पति विज्ञान तथा एलएसडब्ल्यू, 10 मई को ग्रुप ए के अष्टम पत्र, व्यावसायिक के बारहवा पत्र के अलावा सभी भाषा एवं साहित्य के सामान्य विषय यथा हिन्दी, मैथिली, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत एवं पारसियन की परीक्षा होगी। 11 मई को ग्रुप बी के अष्टम पत्र एवं राजनीति विज्ञान (सामान्य) 12 मई को ग्रुप सी के अष्टम पत्र एवं रसायन विज्ञान तथा भूगोल (सामान्य) 14 मई को ग्रुप डी के अष्टम पत्र एवं गणित (सामान्य) 15 मई को जीईएस ग्रुप ए और बी विज्ञान तथा वाणिज्य, ईडी एवं जीईएस (ग्रुप ए और बी) के विज्ञान तथा वाणिज्य एवं 16 मई को जीईएल (ग्रुप ए और बी) कला तथा जीईएस (ग्रुप ए और बी) कला की परीक्षा होगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply