सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लें बच्चे : डॉ. बतरा

सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लें बच्चे : डॉ. बतरा

रोहतक, जागरण संवाददाता :

मेक द फ्यूचर ऑफ कंट्री संस्था में अनपढ़ता हटाओ-शिक्षा बढ़ाओ अभियान के तहत रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रोमिला बत्तरा व शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भगत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा उपस्थित जनों का दिल जीत लिया।

डॉ. प्रोमिला बत्तरा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य सास्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। शिक्षा के दान से अपने ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ दूसरों का भविष्य भी उ“वल बना सकते है। डॉ. भगत सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को शिष्टाचार के नियमों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम में संस्था सदस्य पूजा बागड़ी, मोहन सोनी, सोनिया गुप्ता, अनीता बागड़ी, सरिता जांगड़ा, किरण साहू, गुड़िया साहू, सोनिया खन्ना, सुशीला वर्मा, मीना हुड्डा, पूनम इन्दौरा, प्रीति खन्ना, अंजू इंदौरा, ललिता वर्मा, च्योति पावड़िया, मोनिका पावड़िया, वीना वर्मा आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply