शिक्षक नियोजन कैंप में होता रहा इंतजार

संवाद सहयोगी, सिवान : तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन कैंप में गुरुवार को एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। उच्चतर माध्यमिक पद प्लस टू के लिए आयोजित था। पीओ पूनम कुमारी की देखरेख में नगर परिषद सिवान, नगर पंचायत मैरवा व महाराजगंज के नियोजन कर्मचारी दिन भर अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे पर पीओ ने बताया कि नगर परिषद में जुलाजी के एक पद, गणित के चार, अंग्रेजी के दो, मनोविज्ञान की एक, रसायन शास्त्र के दो, भौतिकी के 4 कुल 14 पद रिक्त हैं। वहीं नगर पंचायत महाराजगंज में कुल 112 पद रिक्त हैं जनमें नन राष्ट्र भाषा के दो, भौतिकी के 2, रसायन शास्त्र के दो, उद्यमिता के 1, गणित के एक, मनोविज्ञान के 1, गृह विज्ञान के एक, अंग्रेजी के एक पद रिक्त रह गए। नगर पंचायत मैरवा में हिन्दी अंग्रेजी, उर्दू, वनस्पति विज्ञान, गणित, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान के एक-एक पद के सात भौतिकी के 2 पदों के लिए कोई नहीं पहुंचा।

कई विषयों में एक भी आवेदन नहीं

विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत महाराजगंज प्लस टू, नन राष्ट्रभाषा, भौतिकी, रसायन शास्त्र, उद्यमिता गणित, नगर परिषद के भौतिकी के चार पद रिक्त हैं। लेकिन इसके लिए आवेदन ही नहीं पड़े। इसके अलावे नगर पंचायत आरबी के दो पद, रसायन शास्त्र के एक, भौतिकी के चार पद हैं लेकिन आवेदन हीं नहीं पड़े। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन विषयों के अभ्यर्थी एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बहुत कम संख्या में हुए थे जो उत्तीर्ण हुए हैं, उसका नियोजन पूर्व में हो चुका है।

बुलावे के बाद भी नहीं आए अभ्यर्थी

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के महाराजगंज के मनोविज्ञान के एक पद, गृह विज्ञान के एक पद, अंग्रेजी के एक रिक्त पदों पर जब दो बजे तक अभ्यर्थी नहीं पहुंचे तो वरीय अधिकारी के आदेश पर नियोजन कर्मचारी विजय कुमार साह ने आवेदनकर्ता के दूरभाष पर संपर्क स्थापित किया फिर भी उसने आने से इनकार कर दिया।

कमेंट करें

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)

Leave a Reply