विवि के दो महिला प्राध्यापक को लूटा

छपरा, जागरण संवाददाता : जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैम्पस में पिछले दिनों एक अपराधी ने दो महिला प्राध्यापकों से रुपये लूट लिया। इस बाबत महिला प्राध्यापकों ने शनिवार को विवि प्रशासन को सूचना दी। जानकारी के अनुसार 26 मार्च को मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डा. आशा रानी एवं डा. पूनम सिंह ओबीसी हास्टल स्थित मनोविज्ञान विभाग से वापस आ रही थी तो रास्ते में एक अपराधी किस्म के व्यक्ति ने उन्हें रोक कर कहा कि उनके पास जो भी पैसा है उसे दे दे। नहीं तो अच्छा नहीं होगा। दोनों महिला प्राध्यापक अपने पर्स से पूरा पैसा निकालकर उसे दे दिया और किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी। इस संबंध में प्राध्यापक डा. पूनम सिंह ने बताया कि वे लोगों ने कुलपति, कुलसचिव, डीएसडब्ल्यू एवं विभागाध्यक्ष को इसकी लिखित सूचना दी है। जिसमें उनके आने-जाने की व्यवस्था करने व सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है।

साइंस की पीजीआरसी 5 से

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में साइंस सब्जेक्ट की पीजीआरसी की बैठक 5-8 अप्रैल तक चलेगी।

मिली जानकारी के अनुसार साइंस के पीजीआरसी बैठक में सिनोफ्सी को स्वीकृति दी जाएगी। 2 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान के सिनोफ्सी पर चर्चा होगी। जिसकी तैयारी चल रही है।

कुलपति टीम को आज करेंगे रवाना

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रामविनोद सिन्हा राष्ट्रीय सेवा योजना के 6 सदस्य टीम को एडवेंचर कैम्प को ले 2 अप्रैल को रवाना करेंगे।

एनएसएस के समन्वयक डा. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि एडवेंचर कैम्प 4-15 अप्रैल तक अरूणांचल प्रदेश में चलेगा। जिसमें तीन छात्र और तीन छात्राएं भाग लेंगी।

शिक्षकों का प्रदर्शन 3 को

माध्यमिक शिक्षक संघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ का संयुक्त प्रदर्शन 3 अप्रैल को पटना में होगा। जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। शिक्षक नेता राजाजी राजेश एवं दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीआरसी कैम्पस से शिक्षक पटना रवाना होंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply