विज्ञान-मनोविज्ञान परीक्षा से 736 परीक्षार्थी अनुपस्थित

विज्ञान-मनोविज्ञान परीक्षा से 736 परीक्षार्थी अनुपस्थित

बागपत : यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटर में परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दोनों पालियों में 736 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। अधिकारियों की छापामारी के दौरान जिले में एक नकचली पकड़ा गया।

मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान का प्रश्नपत्र हुआ। कुल पंजीकृत 19489 परीक्षार्थियों में से 710 गैरहाजिर रहे। इस पेपर में सचल दस्ते को एक नकचली मिला। इसी पाली में इंटर संगीत गायन में 2 छात्र पंजीकृत थे, इनमें से एक अनुपस्थित रहा। संगीत वादन में एक छात्र पंजीकृत था।

द्वितीय पाली में इंटर मनोविज्ञान का पेपर हुआ। जिसमें 580 छात्र पंजीकृत थे। मनोविज्ञान में 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शिक्षा शास्त्र प्रथम में 404 में से 13 ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा के लिए गठित सचल दस्तों ने परीक्षा केंद्रों पर छापामारी की। डीआईओएस उदयभान यादव ने बताया कि जनपद में एक ही नकलची पकड़ा गया। इसके अलावा परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

अमीनगर सराय के आचार्य जयसागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज में मनोविज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में मात्र दो छात्राएं सम्मिलित थीं। इनकी व्यवस्था में केंद्र व्यवस्थापिका एवं पुलिस कर्मियों समेत दर्जनभर शिक्षक-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई। केंद्र व्यवस्थापिका अरुण बाला जैन ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

छात्रों में संघर्ष

बागपत : नगर के श्री यमुना इंटर कॉलेज के बाहर हाईस्कूल प्रथम पाली का पेपर छूटने के बाद छात्र गुटों में संघर्ष हो गया। बाद में परीक्षा केंद्र पर मौजूद पुलिस ने छात्रों का झगड़ा बंद कराया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply