खड़गपुर (प. मेदिनीपुर), जागरण कार्यालय : लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव को यदि युद्ध मानें तो इसकी मानसिक तैयारी के मनोविज्ञान का अलग महत्व है। प. मेदिनीपुर जिले के तमाम राजनैतिक दल इसी प्राथमिकता के आधार पर कार्यक्रम तय करने में जुट गए हैं। प्रदेश के साथ ही जिले में भी ग्राम पंचायत का चुनाव अगले साल के शुरुआत में होना है।
हालांकि तमाम राजनैतिक दल यह मान कर चल रहे हैं कि इस चुनाव का समय से पहले कराया जाना तय है, क्योंकि सत्तारूढ़ दल के लिए जहां ग्राम पंचायतों पर कायम वाममोर्चा का दखल अस्वीकार्य है, वहीं वाममोर्चा के घटक दल भी इस चुनाव को विगत विधानसभा चुनाव की कसौटी पर कसने को बेताब हैं। जनवरी में जिला मुख्यालय मेदिनीपुर में संपन्न माकपा के जिला सम्मेलन में तमाम नेताओं ने आसन्न पंचायत चुनाव को संगठन के फिर उठ खड़े होने का बढि़या माध्यम बताया। इस संबंध में पूछे जाने पर माकपा की जिला समिति के सदस्य आर. सर्वेश्वर राव का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता चुनाव के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। दूसरी ओर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस की जिला समिति के उपाध्यक्ष जवाहर पाल का भी कहना है कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के बाद से ही पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं। हालांकि अंतिम तैयारी चुनाव अधिघोषणा होने के बाद शुरू होगी। उधर आसन्न पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस सहित तमाम दल भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि इस मामले में संभावित गठबंधन पर सभी की नजर टिकी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर