ये हैं जमशेदपुर के ‘जुकरबर्ग’

भादो माझी, जमशेदपुर

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) में मनोविज्ञान व कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने जब 2004 में 'द फेसबुक' नामक वेबसाइट बनाई तो खुद उसे भी मालूम न था कि एक दिन इस वेबसाइट से विश्व के 7.5 करोड़ लोग जुड़ जाएंगे। आज मार्क जुकरबर्ग इस सोशल नेटवर्किग वेबसाइट (फेसकुबक) को बनाकर विश्व के सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाले शख्स का मुकाम हासिल कर चुके हैं। पॉलो आल्टो कैलिफोर्निया में रहने वाले मार्क जुकरबर्ग की ही राह पर अब हमारे अपने शहर जमशेदपुर के दो छात्र भी चल पड़े हैं। गोविंदपुर निवासी अभिजीत शर्मा व बलबीर कुमार नाम के इन दो छात्रों ने अभिनव वेबसाइट बना कर 'देसी जुकरबर्ग' बनने की जुगत भिड़ाई है।

बलबीर जहां टेल्को स्थित चिन्मया विद्यालय में 12वीं के छात्र हैं तो अभिजीत एनआइआइटी के। दोनों ने मिलकर 'मायनेट अकाउंट डॉट कॉम' नामक वेबसाइट तैयार किया है। इनकी यह वेबसाइट न सिर्फ सोशल नेटवर्किग की बानगी है बल्कि इसे यूजर अपने 'स्टोर रूम' के रूप में भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। इंटरनेट पर उपलब्ध इस स्टोर रूम में यूजर अपना सॉफ्ट डाक्यूमेंट स्टोर कर सकते हैं। बलबीर कहते हैं-'इस वेबसाइट को हमने इस तरह डिजाइन किया है जिससे यूजर (उपभोक्ता) की इंटरनेट संबंधी हर जरूरत इसी वेब पेज से पूरी हो जाए।' उदाहरण देते हुए अभिजीत बताते हैं-'अगर यूजर को सोशल नेटवर्किग साइट पर जाना है तो उसे इसी वेबसाइट से उसका लिंक मिल जाएगा। मनोरंजन व वीडियो का लिंक भी उपलब्ध होगा।' कुल मिलाकर यह वेब पेज एक लाइब्रेरी की तरह होगा जो दुनिया के सभी श्रेष्ठ वेबसाइट तक का सफर कराएगा।

बलबीर कहते हैं-'वेबसाइट की खासियत इसकी स्टोर कैपासिटी है। इस साइट पर यूजर अपने वो सारे फाइल स्टोर कर सकता है जो अब तक उसे अपने डेस्कटॉप या हार्ड डिस्क पर स्टोर करने होते थे, यानी इस वेब पेज में ऑनलाइन स्टोरेज की व्यवस्था होगी जिसे जब जहां चाहें, आप निकाल सकते हैं। जहां इंटरनेट की सुविधा होगी, वहां अपना सेव डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। डेस्कटॉप में फाइल सेव करने की स्थिति में यह सुविधा अब तक नहीं मिलती थी। इस वेबसाइट को पंद्रह दिनों पहले ही टेस्ट के लिए लांच किया गया है। बलबीर व अभिजीत का दावा है कि इस क्रम में 15 अलग-अलग देशों से इसे जबरदस्त हिट मिले हैं।

-: वेबसाइट की खासियत :-

- उपयोगी वेबसाइट का लिंक प्रदान करेगा।

- दुनिया के सभी श्रेष्ठ सर्च इंजन का लिंक होगा।

- ऑनलाइन डॉक्यूमेंट स्टोरेज की सुविधा मिलेगी।

- यूजर सॉफ्टवेयर का संग्रह स्टोर में कर सकेंगे।

- अपना प्रोफाइल बना उपलब्धियां शेयर कर सकेंगे।

- इसमें वीडियो व मनोरंजन का प्लेटफॉर्म मिलेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply