याद करते भूल जाते, पढ़ने में नींद के झोंके आते

कानपुर, शिक्षा संवाददाता: याद करते हैं, कुछ देर बाद भूल जाते हैं। पढ़ाई के समय नींद के झोंके आते हैं। क्या करें कि परीक्षा में सफलता मिले। ऐसे ही सवाल मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र पर अभिभावकों के साथ काउंसिलिंग के लिए आये यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों ने किये।

केंद्र पर लगाए नि:शुल्क परामर्श शिविर में सायं 5 बजे तक 84 विद्यार्थी पहुंचे। ज्यादातर समस्याएं पढ़े पाठ्यक्रम को भूल जाने, नींद अधिक आने, परीक्षा को लेकर घबराहट होने, रात को तैयार पाठ सुबह अजनबी से लगने व भूख न लगने आदि की थीं। मनोवैज्ञानिक डॉ. एलके सिंह, डॉ. इंदु निगम, विनीता त्रिपाठी, एसपी शुक्ला व संध्या शुक्ला ने अलग अलग टीमें बना कर छात्र छात्राओं की काउंसलिंग की। छात्रों को देर रात तक न जागने, अधिक चाय काफी न पीने की सलाह के साथ बताया गया कि मत सोचें कि वह अकेले परीक्षा दे रहे हैं। बताया गया कि वे अगर टीवी देखते हैं तो पहले 45 मिनट पढ़ाई करें फिर आधा घंटे टीवी देखें। बाद में टीवी देखने से पहले पढ़े पाठ को दोहराएं। कुछ छात्रों की व्यक्तिगत समस्याएं थीं। उनके समाधान को सुझाए दिये गये।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply