मैट्रिक में 4623 और इंटर में 12024 परीक्षार्थी हुए शामिल

मैट्रिक में 4623 और इंटर में 12024 परीक्षार्थी हुए शामिल

साहिबगंज, जागरण प्रतिनिधि : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा जिले के 22 केन्द्रों पर हुई जिसमें कुल 12 हजार 24 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि इंटर की परीक्षा जिले के छह केन्द्रों पर हुई जिसमें 4623 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। मैट्रिक के तहत शुक्रवार को प्रायोगिक लिखित परीक्षा तथा इंटर की परीक्षा के तहत मनोविज्ञान व रसायन शास्त्र की परीक्षा का आयोजन किया गया।

झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा संचिलित मैट्रिक की परीक्षा अब अंतिम पड़ाव में है। शनिवार को गणित की परीक्षा होगी। इसके बाद अधिकतर छात्रों की लिखित परीक्षा पूरी हो जाएगी। शुक्रवार को डेढ़ घंटे की प्रायोगिक लिखित परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। दूसरी ओर द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा के तहत मनोविज्ञान व रसायन शास्त्र की परीक्षा जिला मुख्यालय के साहिबगंज महाविद्यालय, राजस्थान इंटर विद्यालय व पब्लिक उच्च विद्यालय केन्द्र पर आयोजित की गई। साहिबगंज महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्र में सीट प्लान गलत लगा देने के कारण परीक्षार्थी को अपना जगह खोजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि परीक्षा विभाग द्वारा बाद में इसमें सुधार कर दिया गया। कदाचार रहित परीक्षा संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनाती की गई थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply