माडल के माध्यम से एड्स बचाव के दिए टिप्स

जौनपुर : उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में बुधवार को पूर्वाचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग में एड्स के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान माडल व चित्र बनाकर एड्स से बचाव के टिप्स दिये गये।

प्रशिक्षण कार्यशाला में डा.राजेश शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से एड्स के लक्षण, कारण, बचाव व उपचार के बारे में बताया। वाराणसी से आये प्रो.शिव स्वारथ सिंह ने महात्मा गांधी के सिद्धान्तों को एड्स की रोकथाम में उपयोगी बताया। विभागाध्यक्ष प्रो.रामजी लाल ने एड्स के मनोवैज्ञानिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डा.एसपी तिवारी, मीनाक्षी तिवारी, चन्द्रशेखर सिंह, पंकज कुमार सिंह, रामराज गौतम, राहुल सिंह, जलालुद्दीन, अमित कुमार, नन्दिनी सिंह आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply