मनोविज्ञान विषय शुरू करने की माग

संवाद सूत्र, बवानीखेड़ा : क्षेत्र की छात्राओं ने प्रदेश सरकार व उच्चतर शिक्षा विभाग से कस्बे के राजकीय महिला कालेज में मनोविज्ञान विषय शुरू करवाने की माग की है ताकि छात्राओं को मनोविज्ञान विषय पढ़ने के लिए दूसरे शहरों में न जाना पड़ा। छात्रा रेणु, प्रियंका, सुनीता, सरिता, मोनिका, आशा आदि ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस शैक्षणिक स्तर से कस्बे में महिला कालेज शुरू किया गया है लेकिन उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस कालेज में छात्राओं को मनोविज्ञान विषय पढ़ने की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई है। उन्होंने बताया कि छात्राओं के मनोविज्ञान विषय के प्रति काफी रुचि रही है। मनोविज्ञान विषय आज के युग की आवश्यकता भी है। इसलिए यह विषय महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने ग्रामीण अंचल में रहने वाली छात्राओं की सुविधा को देखते हुए कालेजों में मनोविज्ञान विषय की पढ़ाई शुरू की जानी चाहिए।

इनेलो आम लोगों की पार्टी : रगा

संवाद सूत्र, बवानीखेड़ा :

इनेलो नेता एडवोकेट रघुबीर रगा ने दावा किया कि प्रदेश में इनेलो ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो आम लोगों की पार्टी मानी जाती है। इस पार्टी में हर वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व एवं मान-सम्मान दिया जाता है। यह दावा उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गाव बलियाली में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहे। एडवोकेट रघुबीर रगा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की नाकामी के चलते आज आम आदमी दुखी है। बिजली पानी के संकट ने त्राहि-त्राहि मचाई हुई है। इस अवसर पर बलराज चौहान, आजाद बूरा, सूबे रोहनात, बलवान जमालपुर, सुभाष जमालपुर, रविंद्र फौगाट, जगननाथ महता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply