मनोविज्ञान में समाहित है तनाव से मुक्ति के उपाय : प्रो.विनोद

मनोविज्ञान में समाहित है तनाव से मुक्ति के उपाय : प्रो.विनोद

दुमका, निज प्रतिनिधि : सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में 27-28 फरवरी को 'स्वास्थ्य एवं तनाव का मनो-सामाजिक अध्ययन' विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है। यूजीसी प्रायोजित इस सेमिनार में मानव जीवन से जुड़ी हर प्रकार के तनाव व उसके समाधान पर चर्चा होगी। यह जानकारी मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह सेमिनार आयोजन समिति के सचिव प्रो.विनोद कुमार शर्मा ने दी है। उन्होंने कहा कि यह सेमिनार वर्तमान समय की मांग की है। वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति तनाव से त्रस्त है। महिला-पुरुष शिक्षित, अशिक्षित, बूढ़े, जवान व किशोर सभी तनाव से परेशान है। उच्च शिक्षा में भी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस स्थिति में विश्वविद्यालय की पहल पर आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय सेमिनार छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के लिए कई मायने से उपयोगी साबित होगा। प्रो.शर्मा ने बताया कि मनोविज्ञान में तनाव से मुक्ति पाने के कई उपाय समाहित है जिसकी चर्चा सेमिनार में होगी। सेमिनार में तनाव के बहु कारणों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा। प्रो.शर्मा के मुताबिक मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में पहली बार आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के लिए इच्छुक शिक्षक व छात्रों से 15 फरवरी तक विषयवस्तु पर शोध पत्र, आलेख आदि मांग गया है। इसमें शामिल होने के लिए शिक्षक के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 400 एवं छात्रों के लिए 300 रुपये निर्धारित है। सेमिनार के सफल आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष डॉ.स्वतंत्र कुमार सिंह संयोजक, प्रो.कलानंद ठाकुर कोषाध्यक्ष सह समन्वयक, डॉ.पुष्पलता व डॉ.अनूप कुमार साह उप कोषाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे है। विभागाध्यक्ष सह संयोजक डॉ.सिंह ने स्थानीय जोहार में सेमिनार आयोजन की संभावना प्रकट की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply