मनोविज्ञान के महत्व पर सेमिनार

जागरण संवाद केंद्र, सिरसा

सीएमके कालेज में 'मनुष्य जीवन में मनोविज्ञान का महत्व' पर सेमिनार हुआ। सेमिनार में पूर्णिमा व नवनीत ने प्रथम, उर्वशी ने द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

मनोविज्ञान विभाग द्वारा करवाए गए इस सेमिनार में कालेज की छात्राओं ने मनोविज्ञान के महत्व पर विचार व्यक्त किए। छात्राओं ने कहा कि मनोविज्ञान हमारे जीवन को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। मनोविज्ञान हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। मनोविज्ञान से ही समाज में होने वाली घटनाओं पर चिंतन किया जा सकता है। सेमिनार की अध्यक्षता मनोविज्ञान विभाग की प्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने की। सेमिनार में अव्वल रही छात्राओं को प्राचार्या विजया तोमर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में लेक्चरार अमनदीप कौर, अमनदीप कौर, अंशु चौधरी ने अपनी भूमिका अदा की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply