मनोविज्ञान के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया

बिहारशरीफ, निज संवाददाता : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र में मनोविज्ञान एवं बाल मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया। खासकर मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों की खोज एवं मनोवैज्ञानिकों कथन से संबंधित प्रश्न मे परीक्षार्थी उलझे रहे। शिक्षण की अधिगमन विधि पर कई प्रश्न उलटफेर कर पूछे गये थे। गणित के सामान्य संक्रियाएं पर आधारित प्रश्नों को तो बहुतायत अभ्यर्थी हल करने में सफल रहे पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी के वोकवलरी में फंसे। हिन्दी व्याकरण से संबंधित कुछेक प्रश्न भी दिमाग पर जोर देने वाला था। तार्किक अभियोग्यता के प्रश्न भी खूब कंफ्यूज कराये।

दोनों पत्रों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य

बिहारशरीफ : मध्य विद्यालय के शिक्षक बनने के ख्वाहिशमंद अभ्यर्थियों को प्रथम पाली एवं दूसरी पाली दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्णता प्राप्त करनी होगी। यदि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में कोई अभ्यर्थी असफल हो जाते हैं और दूसरी पाली की परीक्षा में सफल भी हो जाते हैं तो भी वे असफल घोषित किये जायेंगे। आशय यह कि मध्य विद्यालय के पात्रता तभी हासिल होगी जब दोनों पाली की परीक्षा में वे उत्तीर्ण होंगे।

Leave a Reply