रोहतक, जासंकें :महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सोमवार को कई परीक्षा परिणाम जारी किए।
मदवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि प्री पीएचडी (अंग्रेजी, मनोविज्ञान, कंप्यूटर साइंस), एमफिल (अंग्रेजी, मनोविज्ञान), बीकॉम (तृतीय सेमेस्टर), प्री-पीएचडी (बायोकेमिस्ट्री, मैथ स्टेटिसटिक्स), एमफिल (साख्यिकी, गणित), एमएससी (गणित)- प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। ये परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एमडीयूरोहतक.एसी.इन पर उपलब्ध है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिंधु ने बताया कि एमए (अर्थशास्त्र) अंतिम वर्ष, तथा बीपीटी (तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष) का परीक्षा परिणाम 28 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है। इस परिणाम के आधार पर मई 2012 की परीक्षा में बैठने के इच्छुक अभ्यार्थी 12 मई तक बगैर विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर