मदवि के मनोविज्ञान विभाग में कार्यशाला आज

वरिष्ठ संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के मनोविज्ञान विभाग में आठ जनवरी को हवन तथा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

मनोविज्ञान की अध्यक्षा प्रो. अमृता यादव ने बताया कि विभाग के नए भवन में शिफ्ट के उपरात पहले कार्य दिवस के अवसर पर आठ जनवरी को प्रात सवा नौ बजे हवन आयोजित किया जाएगा। अध्यक्षा प्रो. अमृता यादव ने कहा कि हवन के बाद कार्यशाला का आयोजन होगा। आरके फंड के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यशाला का विषय रहेगा- फुलफिलिंग एंसपीरेशस- ट्राइजिशन सोम एकेडेमिक टू प्रोफेशनल आइकलोडि। वाराणसी से प्रो. जीपी ठाकूर तथा चंडीगढ़ से प्रो जेएम जएरथ इस कार्यशाला में बतौर विशेषज्ञ शामिल होंगे। मनोविज्ञान विभाग के संस्थापक विभागाध्यक्ष प्रो. आई एम मुहार भी इस अवसर पर उपस्थित रहेगे।

गौरतलब है कि मदवि में मनोविज्ञान विभाग की स्थापना सत्र 1983-84 में हुई थी। इस प्रकार यह विभाग अपनी स्थापना के 30वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। पिछले माह ही इस विभाग को नए भवन की सौगात मिली है। विभागाध्यक्ष प्रो. यादव ने इस कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

Leave a Reply