ब्रा का मनोविज्ञान : क्योंकि हर ब्रा कुछ कहती है

हाल ही में आए एक नए शोध के अनुसार महिलाएं अपनी ब्रा के चयन के समय अपने मनोभावों के अनुसार ब्रा का चयन करती है। पहले यह माना जाता था कि एक अच्छी और बेहतरीन ब्रा का चुनाव महिलाएं अपने शरीर के बेहतरीन फिगर और अपने सेक्सी लुक के लिए करती है लेकिन बात इससे कहीं आगे बढ़ चुकी है और अब स्त्री अपने मनोभावों के अनुसार अपनी ब्रा का चयन करती है।

साइज 36 बी हो या 34 डी : यादें भी अब बहुत कुछ कहती है

यूके की महिलाएं के वार्डरोब की चर्चा करें तो कम से कम 9 विभिन्न तरह के ब्रा आसानी से मिल जाएगें लेकिन बात यहां उनकी डिजाइन या रंग के चुनाव का नहीं है बल्कि इन ब्रा को वे कब पहनती हैं और ब्रा के साथ उनकी खास यादें किस तरह की है। जैसे की डेट ब्रा, विशेष अवसर पर पहने जाने वाली ब्रा, बेड मेमोरी ब्रा। साइज 36 बी हो या 34डी ये महत्वपूर्ण तो है लेकिन ब्रांड के साथ ब्रा से जुड़ी यादें भी अब बहुत कुछ कहती है और महिलाओं के बदलते मनोविज्ञान को बताती है।

पहली, दूसरी और तीसरी डेट की अलग - अलग ब्रा

तन ढकने वाली ब्रा पर अब मन का मनोविज्ञान हावी हो चला है , खूबसूरत पलो के सिक्रेट खास याद वाली ब्रा महिलाओं के लिए आज सबसे खास पसंद है और ऐसी ब्रा को पहनने से अधिक अपने वार्डरोब में संभाल के रखने के साथ विशेष अवसर पर ही पहनना पसंद करती है। वहीं ऐसी महिलाएं भी हैं जिनके वार्ड रोब में आपको पहली, दूसरी और तीसरी डेट की अलग अलग ब्रा देखने को मिल जाएगी। समय के साथ संबधो में बदलाव के साथ अधोवस्त्रों के चयन में भी खासा बदलाव देखा जाने लगा है।

लकी ब्रा, वीकेंड ब्रा और ब्रेकअप ब्रा

महिलाओं के वार्डरोब में लकी ब्रा, वीकेंड ब्रा, डेट ब्रा, मिड टर्म रिलेशन ब्रा और ब्रेकअप ब्रा देखने को मिल जाएगीं। पुरुष के लिए भले महिलाओं का हसीन मादक बदन पर 36 ,34 ब्लैक, रेड, ब्राउन या किसी और रंग मा मैजिक महत्व रखता हो लेकिन महिलाओं की सोच में व्यापक बदलाव आया है और अब एक महिला अपनी ब्रा का चयन करते समय ब्रा की साइज, कलर और रंग से आगे बढ़कर अपने संबंधों को जोड़कर देखती है।

Leave a Reply