बाल मनोविज्ञान पर केंद्रित अध्यापन जरुरी : डीइओ

निज प्रतिनिधि, सोनो : इग्नू के इनरीचमेंट प्रोग्राम का जायजा लेने रविवार को सोनो पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने इस बात पर बल दिया कि शिक्षा तभी ग्रहण हो सकती है जब अध्यापक छात्रों के मनोविज्ञान को समझें-परखें। एक आदर्श शिक्षक में इन गुणों का होना नितांत आवश्यक है कि वे किताबी ज्ञान से अधिक छात्रों की सृजनात्मक क्षमता विकसित करने पर जोर दें। श्री झा ने प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के प्रशिक्षण सभागार में सोनो व झाझा के अध्यापक प्रशिक्षुओं को रविवार को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, शिक्षा के आधुनिक उपायमों, परियोजना कार्य व अन्य आवश्यक संक्रियाओं के साथ शिक्षा प्रदान करना एक आदर्श शिक्षक के विशिष्ट गुण हैं। उन्होंने शिक्षकों को समय का पाबंद होने तथा बच्चों के चरित्र निर्माण पर प्रतिबद्धता बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्रशिक्षण प्रभारी अरुणदेव राय ने अध्यापक प्रशिक्षुओं को एक सुयोग्य शिक्षक के लिए जिन आवश्यक तत्वों की आवश्यकता होती है उस पर विशेष जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षण साधनसेवी महेन्द्र कुमार वर्मा, कृष्णकांत झा, राजेश कुमार, निवास कुमार व सुरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply