जागरण कार्यालय, श्रावस्ती : भिनगा स्थित बीआरसी भवन में हरिहरपुर रानी ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों के संवाद प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण दिया गया।
एबीआरसी अरुण कुमार मिश्र ने शिक्षकों को उत्तम शिक्षण के गुर बताते हुए कहा कि बच्चों को उनके मनोविज्ञान के अनुसार शिक्षा दें और रूचि पूर्ण व भयरहित शिक्षा बच्चों को दी जाए जिससे उनका सर्वागीण विकास हो सके। प्रशिक्षक तरुण गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम व अन्य जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि बाल केंद्रित शिक्षा बहुत जरूरी है और विद्यालय में बाल मनोविज्ञान के अनुसार बच्चों को पढ़ाया जाए जिससे उनका मानसिक विकास ढंग से हो सके। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण में सौ प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान देवव्रत त्रिपाठी, बाबू राम गुप्ता, राम गोपाल मिश्र सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर