बच्चे अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानें : आज्ञाजीत सिंह

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

माता साहिब कौर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कालेज फार ग‌र्ल्स में आज आठवां विशेष भाषण एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाबी यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग के सेवामुक्त प्रोफेसर डा. आज्ञाजीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अभिभावकों और अध्यापकों को बच्चों के अंतर छिपी प्रतिभा को पहचानना बेहद जरूरी है। यदि समय से यह पहचान कर ली जाए तो बच्चों का भविष्य बेहद सुनहरी हो सकता है।

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने 'आत्म विश्वास' विषय पर भाषण पेश किया। विद्यार्थियों समक्ष अपने विचार पेश करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों को खुद भी अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान कर उसका प्रदर्शन करना चाहिए।

डा. आज्ञाजीत सिंह ने 'अध्यापकों का स्वयं विकास' विषय पर बोलते हुए कहा कि आज के दौर में अध्यापकों को अच्छी पढ़ाई रुचियों पर स्वयं ज्ञान विकसित करना चाहिए। प्रबंधकीय कमेटी ने डा. आज्ञाजीत सिंह व प्रसिद्ध शायर परमवीर सिंह को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर चरणजीत सिंह, प्रिंसिपल जगमोहन कौर ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply