पीजी मनोविज्ञान में मिलन समारोह आयोजित

16 डीआरजी 26 व 27

- एकांकी बेमेल विवाह का हुआ मंचन

दरभंगा, संस : ललित नारायण मिथिला विवि के पीजी मनोविज्ञान विभाग के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने बुधवार को मिलन समारोह आयोजित किया। मौके पर विभाग के चंदन, स्मिता, नयना, विद्या आदि ने बेमेल विवाह एकांकी प्रस्तुत कर छात्र - छात्राओं को समाज के सक्षम उपस्थित समस्याओं से रूबरू कराया। विभागाध्यक्ष डॉ. जीएस राय, शिक्षक डॉ. इंद्र कुमार राय, डॉ. आभा रानी सिन्हा, डॉ. ममता रानी, डॉ. निर्मला झा आदि ने अपने आशीष वचन के क्रम में छात्रों को इमानदारी से पठन-पाठन करने की सलाह दी। सोनी, प्रीति, पूजा, लता, नीजर, सफदर आदि ने अपने विचार रखे। संचालन नयना ने किया।

----------------

प्रक्षेत्रीय मंत्री ने वीसी को सौंपा ज्ञापन

दरभंगा, संस : बिहार राज्य विवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने बुधवार को वीसी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में 12 अप्रैल को दिए 11 सूत्री मांगों के कार्यान्वयन नहीं होने की बात कही गई है। उन्होंने कहा है कि समस्याओं का समाधान नहीं होने से कर्मियों में आक्रोश है। इस बीच विभिन्न बकाये मद में राज्य सरकार से प्राप्ति राशि का भुगतान भी संभव नहीं हो सका है।

आरक्षण ले कमेटी गठित करने पर हर्ष

दरभंगा, संस : अनुसूचित जाति/जन जाति कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष बलराम कुमार ने लनामिविवि में आरक्षण के बाबत कमेटी गठित करने पर वीसी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि संघ के अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र कुमार के आग्रह पर वीसी डॉ. एस कुशवाहा ने कमेटी गठित की है। संघ ने इसके लिए वीसी को धन्यवाद दिया है।

----------------

चलाया जागरुकता अभियान

दरभंगा, संस : कासिंदसंविवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बुधवार को मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। पीजी यूनिट के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रेणुका सिन्हा ने बताया कि स्वयंसेवकों ने साइकिल रैली निकालकर मतदाता को जागरूक किया। मौके पर संगोष्ठी भी हुई। एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा सहित कई शिक्षकों ने विचार रखे। कार्यक्रम में पचास से अधिक स्वयं सेवकों ने भाग लिए।

कमेंट करें

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

Leave a Reply