पीजी फाइनल और प्रीवियस परीक्षा का प्रोग्राम घोषित

मुजफ्फरपुर, कासं : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की पीजी फाइनल और प्रीवियस की परीक्षा के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए। फाइनल की परीक्षा 21 मई से 16 जुलाई तक चलेगी जबकि प्रीवियस की 24 मई से 18 जुलाई तक। विवि के परीक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार फाइनल की परीक्षा पहली पाली में परीक्षा भवन में आयोजित होगी। वहीं प्रीवियस परीक्षा दूसरी पाली में हिन्दी और मनोविज्ञान विभाग में आयोजित की जाएगी।

फाइनल परीक्षा के कार्यक्रम

ग्रुप ए में हिन्दी, उर्दू, पर्सियन, बंगाली, मैथिली, भौतिकी, संस्कृत, संगीत, एआइएच एंड सी, पीके एंड जे विषय शामिल हैं। इनके 9वें से 16वें पेपर की परीक्षा क्रमश: 21 मई, 28 मई, 5 जून, 12 जून, 19 जून, 26 जून, 3 जुलाई और 10 जुलाई को होगी।

गु्रप बी में समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान विषय को रखा गया है। इन विषयों की परीक्षा 22 मई, 29 मई, 6 जून, 13 जून, 20 जून, 27 जून, 4 जुलाई और 11 जुलाई को होगी।

ग्रुप सी में अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, गणित, इलेक्ट्रिॉनिक्स, फिश एंड फिशरीज विषय शामिल है। इसकी परीक्षा 23 मई, 30 मई, 7 जून, 14 जून, 21 जून, 28 जून, 5 जुलाई और 12 जुलाई को होगी।

ग्रुप डी में सिर्फ इतिहास को रखा गया है। इसकी परीक्षा 24 मई, 1 जून, 8 जून, 15 जून, 22 जून, 29 जून, 6 जुलाई और 13 जुलाई को होगी।

ग्रुप ई में राजनीति शास्त्र, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान शामिल हैं। इसकी परीक्षा 25 मई, 2 जून, 9 जून, 16 जून, 23 जून, 30 जून, 7 जुलाई और 14 जुलाई को होगी।

गु्रप एफ में अंग्रेजी, कॉमर्स, भूगोल, वनस्पति विज्ञान विषय को रखा गया है। इसके लिए 26 मई, 4 जून, 11 जून, 18 जून, 25 जून, 2 जुलाई, 9 जुलाई और 16 जुलाई को होगी।

प्रीवियस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम

ग्रुप ए में भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और फिश एंड फिशरीज विषय को रखा गया है। इन विषयों के प्रथम पेपर से आठवें पेपर के लिए क्रमश: 24 मई, 31 मई, 7 जून, 14 जून, 21 जून, 28 जून, 5 जुलाई और 12 जुलाई को परीक्षा आयोजित होंगी।

ग्रुप बी में गृह विज्ञान, संगीत, मनोविज्ञान, भूगोल, गणित और पीके एंड जे विषय शामिल किए गए हैं। इनकी परीक्षा 25 मई, 1 जून, 8 जून, 15 जून, 22 जून, 29 जून, 6 जुलाई और 13 जुलाई को होंगी।

ग्रुप सी में कॉमर्स, राजनीति शास्त्र और संस्कृत विषय है। इसकी परीक्षा 26 मई, 2 जून, 9 जून, 16 जून, 23 जून, 30 जून, 7 जुलाई और 14 जुलाई को होगी।

ग्रुप डी में अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और बंगाली विषय शामिल है। इसकी परीक्षा 28 मई, 4 जून, 11 जून, 18 जून, 25 जून, 2 जुलाई, नौ जुलाई और 16 जुलाई को आयोजित होगी।

ग्रुप ई में हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू और एआइएच एंड सी विषय को शामिल किया गया है। इसकी परीक्षा 29 मई, 5 जून, 12 जून, 19 जून, 26 जून, 3 जुलाई, 10 जुलाई और 17 जुलाई को होगी।

वहीं ग्रुप एफ में इतिहास, दर्शनशास्त्र, पर्सियन और मैथिली को रखा गया है। इसकी परीक्षा 30 मई, 6 जून, 13 जून, 20 जून, 27 जून, 4 जुलाई, 11 जुलाई और 18 जुलाई को होगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply