पीजी कॉमर्स विभाग को नहीं मिली क्लीन चिट

मुजफ्फरपुर, कासं : बिहार विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म भरना शुरू हो चुका है। मगर, पीजी कॉमर्स विभाग में नामांकन में हुई गड़बड़ी की जांच कर रही समिति ने अब तक इसे क्लीन चिट नहीं दी है। इस कारण विभाग के छात्रों में फॉर्म भरने को लेकर असमंजस की स्थिति है।

गौरतलब है कि पीजी विभाग में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान और कॉमर्स विभाग में गड़बड़ी की बात सामने आई थी। इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। इसमें कुलसचिव, डीन, प्रॉक्टर और छात्र शिकायत कोषांग के अध्यक्ष शामिल किए गए थे। कमेटी ने गृहविज्ञान और मनोविज्ञान को क्लीन चिट दे दी थी। इससे इन विभागों के छात्रों की परेशानी दूर हो गई। मगर कॉमर्स विभाग का मामला अब भी लटका हुआ है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply