ज्यादा बच्चे हों तो नहीं होगा जुकाम

Couple with more children less prone to cold

ज्यादा बच्चे हों तो नहीं होगा जुकाम

वाशिंगटन। हाल ही में एक शोध में पता चला है कि अगर आपके बच्चे हैं तो आपको जुकाम होने की आशंका 52 फीसदी तक कम हो जाती है।

इस शोध को करने वाले, कार्नेजी कॉलेज ऑफ Þमनिटिज एंड सोशल साइंसेज में मनोविज्ञान के प्रोफेसर शेल्डन कोहेन का कहना है, ''लम्बे समय से यह हमारी दिलचस्पी का विषय रहा है कि कैसे सामाजिक संबंधों से मनुष्य का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।''

जर्नल साइकोसोमेटिक मेडीसिन ने कोहेन के हवाले से लिखा है कि एक अभिभावक होने से स्वास्थ्य पर बहुत सारे सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ते है।

वह कहते है कि अभिभावक होना बहुत ही तनाव पूर्ण होने का साथ-साथ आनंददायी भी हो सकता है। इससे सामाजिक दायरा बढ़ता है और ¨जदगी को एक मकसद भी मिल जाता है।

इस शोध के दौरान कोहेन ने अपने साथियों के साथ 18 से 55 साल की उम्र के 795 लोगों पर जुकाम के एक सामान्य वाइरस का प्रयोग किया।

उन्होंने पाया कि एक या दो बच्चों के अभिभावकों को जुकाम होने की आशंका 48 फीसदी कम थी जबकि तीन या उससे ज्यादा बच्चों के अभिभावकों को सर्दी से बीमारी की आशंका 62 फीसदी तक कम थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply