जीएलए कॉलेज कर्मियों का धरना समाप्त

मेदिनीनगर : जीएलए कॉलेज कर्मियों का पांच दिनों से जारी कार्य बहिष्कार व धरना गुरुवार को वार्ता के बाद समाप्त हो गया। कॉलेज के शिक्षकेत्तरकर्मियों ने नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलसचिव डा.पीके वर्मा की पहल पर कुलानुशासक तथा भूगर्भविभाग व मनोविज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में वार्ता संपन्न हुई। वार्ता में धरना कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कॉलेज कर्मी रमेश सिंह, अरूण कुमार तिवारी व प्राचार्य डा. जेएनपी सिन्हा शामिल हुए। वार्ता के क्रम में कुलसचिव डा.पीके वर्मा ने संघ सदस्यों को उनकी पंचम वेतन के अंतर राशि बकाया सहित सभी मांगें ससमय पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. जेएनपी सिन्हा ने सभी को आश्वस्त किया कि भविष्य में उनकी ओर से किसी तरह की अमर्यादित वाक्यार्थ की पुनरावृत्ति नहीं होगी। इधर शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी मर्यादित रूप से आंदोलन करने की बात कही। इस अवसर पर कई शिक्षकेत्तरकर्मी उपस्थित थे। मालूम हो कि कई हड़ताली कालेजकर्मियों ने प्राचार्य पर जूता-चप्पल फेंका था। इसलिए कालेज प्रबंधन व कर्मियों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply