जीएमएचपी में उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़

जीएमएचपी में उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़

बगहा (प.च.), प्रतिनिधि : बीआरए विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के आधार पर शहर के बगहा दो में संचालित जीएमएचपी कालेज में स्नातक प्रथम खंड के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा तीसरे दिन भी जारी रही। तीसरे दिन गृह विज्ञान और मनोविज्ञान के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सत्येंद्रनाराण पाठक ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में स्नातक प्रतिष्ठा, सामान्य और सब्सिडियरी के कुल 425 छात्र और गृह विज्ञान की कुल 100 छात्राएं परीक्षा दे रहीं हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली जा रही है। प्रो. पाठक ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में भूगोल, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान आदि विषयों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम लंबित हो जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा को लेकर सुबह से ही कालेज में तीसरे दिन भी परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी रही। परीक्षा आयोजन में महाविद्यालय के प्रो. मजीद आलम, प्रो. हसीबुर्रहमान, प्रो. सत्यप्रकाश सत्यार्थी, प्रो. चंद्रभूषण मणि तिवारी, त्रिवेदी वर्मा, ध्रुव नारायण पांडेय, नृपेंद्र कुमार पांडेय, दयानंद तिवारी, ब्रजनाथ पांडेय, बिकाउ चौधरी, रामदेव राम, बाला भगवान दुबे आदि का सराहनीय योगदान रहा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply