छात्रों ने मनोविज्ञान विभाग में जड़ा ताला

छात्रों ने मनोविज्ञान विभाग में जड़ा ताला

जासं, मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने समय से कक्षा शुरू नहीं होने पर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। बारह बजे पहुंची विभागाध्यक्ष प्रतिभा बाला को गेट पर ही रोक दिया। उन्हें रुटीन देखने को कहा गया।

छात्र-छात्राओं का आरोप था कि हर दिन की यही स्थिति रहती है। क्लास समय से नहीं होता है। हमलोग आकर चले जाते हैं। परीक्षा में क्या लिखेंगे। लगभग दो घंटे तक मुख्य गेट पर ताला लगा रहा। विभागाध्यक्ष के बहुत समझाने पर छात्र-छात्राओं ने गेट का ताला खोला। अन्य शिक्षिकाएं भी उसी समय विभाग में आ रही थीं। इस संबंध में विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा बाला ने बताया कि मां की तबियत खराब होने के कारण कुछ देर हो गई थी। समय से कक्षा संचालित होती है। सूचना मिलने पर अस्पताल से सीधे विभाग पहुंची और बच्चों को अपनी परिस्थिति बताई।

कमेंट करें

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)

Leave a Reply