छात्रों ने गिनाई कॉलेज की समस्याएं

छात्रों ने गिनाई कॉलेज की समस्याएं

पतरातू थर्मल : पीटीपीएस कॉलेज शासी निकाय के सचिव एचपी भगत ने शनिवार को कॉलेज जाकर इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों से मुलाकात की। सनद रहे कि पीटीपीएस कॉलेज में बीते 19 मार्च से संचालित इंटरमीडिएट के मनोविज्ञान व विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें परीक्षार्थियों द्वारा संबंधित विषयों के विभागाध्यक्ष पर अवैध राशि वसूली का आरोप लगाया। इसपर कॉलेज सचिव भगत ने कहा कि सारे मामले में मुझे कोई समस्या नहीं लगती है। सारी समस्या के लिए छात्रों को ही जिम्मेवार बताया।

पीटीपीएस कॉलेज में अवैध वसूली की समस्या को प्रभारी प्राचार्य डॉ. संगीत श्रीवास्तव ने जटिल समस्या बताते हुए कहा कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा इस प्रकार की समस्या को जड़ से समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने छात्रों से सहयोग की अपील की है।

छात्र संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

छात्र हित में पीटीपीएस कॉलेज में प्रभावित छात्र संगठनों जेवीएम, आजसू, जेसीएम ने पीटीपीएस महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली की दोषी शिक्षकों की बर्खास्तगी की मांग की है। छात्र संगठनों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष यहां संचालित होने वाले प्रायोगिक परीक्षाओं में शिक्षकों द्वारा छात्रों को डरा धमका कर मनमाने ढंग से पैसे की वसूली की जाती है।

मनमानी बर्दास्त के बाहर : मुखिया

कटिया पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो ने पीटीपीएस महाविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों को आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की घोर निंदा की है। सनद रहे कि पीटीपीएस महाविद्यालय कटिया पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थान है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply