एलएलबी आनर्स में 70 फीसद फेल

- यूनिटी डिग्री कॉलेज में छात्रों का हंगामा, प्राचार्य का घेराव

- छात्रों ने कुलपति से की शिकायत, दोबारा मूल्यांकन की मांग

लखनऊ, 21 मार्च (जागरण संवाददाता) : मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजकार्य, अंग्रेजी के बाद अब एलएलबी में भी बड़ी संख्या में छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। मामला यूनिटी डिग्री कॉलेज का है। आक्रोशित छात्रों ने बुधवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया। छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.मनोज कुमार मिश्र को ज्ञापन भेजकर दोबारा कॉपियां जांचने की मांग की है।

छात्रों के फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्र अंकुर राय ने बताया कि शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। आनर्स पाठ्यक्रम में मोटी रकम वसूली जा रही है और बड़ी संख्या में छात्रों को जानबूझकर फेल किया जा रहा है। यूनिटी कॉलेज में 70 फीसद छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। छात्रों ने दोबारा कॉपियां जांचने की मांग की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply