जयपुर.प्राचीन काल में शासक अपने सैनिकों को सुरक्षा के प्रशिक्षण के साथ ही ज्योतिष और मनोविज्ञान की नॉलेज दिलवाते थे, जिससे उनकी कार्यक्षमता में और भी निखार आता था। अब उसी तर्ज पर इंडियन आर्मी की ओर से जूनियर ऑफिसर्स (धर्म गुरु) को भी ज्योतिष, मनोविज्ञान, आकाशीय गणनाओं, वास्तु का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है।
इससे आर्मी ऑफिसर्स के बीच बढ़ते तनाव, आपसी तकरार और घटते कम्युनिकेशन जैसी समस्याएं दूर होंगी। इसके लिए वैशाली नगर स्थित भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान में देश भर से आए 18 धर्म गुरुओं को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। आर्मी हैडक्वार्टर ट्रेनिंग विभाग इस कोर्स पीरियड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब इसे अपने रैगुलर शेड्यूल में शामिल करने जा रहा है। इस तरह की ट्रेनिंग इंडियन आर्मी के इतिहास में पहली बार आयोजित करवाई जा रही है।
ये है कोर्स में
सभी धर्म गुरुओं को 6 महीने तक लगातार 4 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें ज्योतिष, नीतिशास्त्र, पर्यावरण, वास्तु, संस्कृत, सभी धर्मो की जानकारी, ज्योतिष में मनोविज्ञान की परिभाषा, आकाशीय पिंड की जानकारी, विश्वास और प्राचीन संस्कृति आदि विषयों के बारे में सिखाया जा रहा हैं। शोध संस्थान के निर्देशक पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि ट्रेनिंग के पश्चात सभी को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। ये सभी अब अपने-अपने ग्रुप में जाकर अन्य लोगों को भी यह जानकारी देंगे। मेरे साथ संस्कृत कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल शिवचरण शास्त्री भी ट्रेनिंग देते हैं।
कम होगा तनाव
कोर्स से जवानों में नए बदलाव आएंगे। वे सुसाइड जैसी घटनाओं से परे हो सुरक्षा की ओर ध्यान देंगे। घरेलू हिंसा में कमी आएगी। जवानों के बीच धार्मिक रूप से बढ़ती दूरी भी कम होगी। उत्तरप्रदेश दवरिया से आए भूपेन्द्र तिवाड़ी कहते हैं कि सेना में किसी भी कार्य को लेकर हम सही मुहूर्त निकाल सकते हैं। गणनाओं से भविष्य के साथ शुभ-अशुभ का पता लगा सकते हैं। कोर्स आर्मी लाइफ के बाद भी काम आएगा।
'ट्रेनर्स ने जंतर मंतर की विजिट कर ज्योतिषीय गणनाओं के बारे में जाना है। ये कोर्स बटालियन के मानसिक विकास में बेहद उपयोगी होगा।'
ओमप्रकाश शर्मा, अधीक्षक, जंतर मंतर
'सभी धर्मो में एकता बढ़ेगी। मानसिक विकास के साथ वास्तुशास्त्र ज्ञान से सेना को बहुत फायदा मिलेगा। हम बटालियन में साथियों को भी इसकी नॉलेज देंगे।'
हरभजन सिंह, धर्म गुरु शिक्षक, 11 सिख गंगानगर
तीसरा बैच 18 अप्रैल से
अभी तक 18 ऑफिसर्स को ट्रेनिंग दी है। अब तीसरे बैच से रेगुलर 25-25 जवानों को कोर्स सिखाया जाएगा। मंगलवार को दूसरे बैच की ट्रेनिंग पूरी हुई। इस अवसर पर साउथ वेस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण की ओर से आर्मी के 18 जूनियर ऑफिसर को प्रमाण पत्र दिए गए।