अब मनोविज्ञान में भी पीएचडी कराएगा इग्नू

IGNOU will now PhD in psychology

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अब मनोविज्ञान में भी पीएचडी कराएगा। विश्वविद्यालय ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। विश्वविद्यालय सीधे मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर आवेदकों का चयन करेगा। आवेदन प्रक्रिया 29 फरवरी तक चलेगी।

साल में सिर्फ एकबार होंगे दाखिले
मनोविज्ञान में पीएचडी डिग्री के लिए अन्य विषयों के विपरीत साल में एक बार ही दाखिले होंगे। इसे स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज से संचालित किया जाएगा। इसके लिए क्लिनिकल सायकोलॉजी, काउंसिलिंग सायकोलॉजी और इंडस्ट्रीयल एंड ऑर्गेनाइजेशन सायकोलॉजी के क्षेत्रों में कार्यरत तीन सुपरवाइजर नियुक्त कर दिए हैं। इसमें दाखिले के लिए मास्टर डिग्री में 55 फीसदी अंकों निर्धारित किए गए हैं। दूसरी ओर इग्नू ने जुलाई सत्र से 29 विषयों में पीएचडी के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है।

बाकी विषयों की आवेदन प्रक्रिया 29 तक
पांच मई को होने वाली पीएचडी/एमफिल प्रवेश परीक्षा के लिए अब 17 के स्थान पर 29 फरवरी तक फार्म भरे जाएंगे। एंट्रेंस के आधार पर इंग्लिश, फाइन आर्ट्स, हिस्ट्री, इकनामिक्स, पॉलिटिकल साइंस, म्यूजिक, थिएटर आर्ट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोसियोलॉजी, लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, एजूकेशन, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एस्ट्रोफिजिक्स और फ्रेंच-अरेबिक जैसे भाषाओं में पीएचडी के आवेदन मांगे गए हैं। नतीजों के बाद जून के आरंभ में इंटरव्यू होंगे, जिसके बाद चयनित छात्रों की सूची 20 जून को जारी की जाएगी। 10 जुलाई को कंफरमेशन लेटर जारी कर दिया जाएगा।


खबर पर अपनी राय दें

Leave a Reply