अनुसंधान के लिए सांख्यिकी उपयोगी

वाराणसी : शोध की प्रकृति सदैव वैज्ञानिक होनी चाहिए। सांख्यिकी के मूल तत्वों का ज्ञान अनुसंधानकर्ताओं के लिए जरूरी है। यह बहुत उपयोगी सिद्ध होता है।

अग्रसेन कन्या पीजी कालेज, परमानंदपुर परिसर स्थित मनोविज्ञान विभाग में गुरुवार को आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन वक्ताओं ने शोधार्थियों को शोध के लिए जरूरी कई विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। मनोविज्ञान विभाग, बीएचयू के प्रो.एचएस अस्थाना ने कहा कि शोध का मुख्य उद्देश्य ज्ञान में अभिवृद्धि तथा अज्ञान को उजागर करना है।

कार्यशाला से पूर्व शिक्षाविद् डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। द्वितीय सत्र में पीजी कालेज गाजीपुर के प्रो. डा. वीडी मिश्र ने कहा कि शोध से पहले विषय का चयन महत्वपूर्ण होता है। संयोजक संध्या ओझा, डा. ओपी चौधरी, प्राचार्य डा.मधु अस्थाना आदि ने विचार व्यक्त किया। डा.एमजी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply