ये चोर नहीं है मामूली, चुराता है मस्तिष्क!

टेक्सास: अभी तक तो पैसा रुपया और अन्य वस्तू की चोरी होती थी पर कौन सोच सकता है कि मस्तिष्क भी चोरी होते है पर ऐसा हुआ है यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास की प्रयोगशाला से करीब सौ मस्तिष्क गायब है. अध्ययन के लिए रखे गए अलग-अलग व्यक्तियों के मस्तिष्क को फार्मलडिहाईड के घोल में संरक्षित रखा गया था. इस प्रयोगशाला में रखे कुल मस्तिष्कों की संख्या में से आधे गुम बताए जा रहें हैं.

यह मस्तिष्क मनोविज्ञान विभाग के प्रयोगशाला में अध्ययन के लिए रखे गए थे. विभाग के प्रोफेसर डिम स्कालर्ट का कहना है कि शायद इन मस्तिष्कों को कोई उठा ले गया है पर हमें इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. एक अन्य प्रोफेसर लॉरेंस कॉरमैक के अनुसार, शायद अंडरग्रेजुएट छात्र एक दूसरे की देखा-देखी में इन मस्तिष्कों को अपने घर उठा ले गए. इसका इस्तेमाल शायद वे अपने लीविंग रूम को सजाने या दोस्तों के साथ शरारत करने के लिए करेंगे.

विश्वविद्यालय को यह मस्तिष्क ऑस्टिन के राज्यकीय अस्पताल ने 28 साल पहले अस्थाई मालिकाना के समझौते पर दिया था. प्रो. स्कालर्ट का कहना है कि मनोविज्ञान की प्रयोगशाला में केवल 100 मस्तिष्कों को रखने की जगह है इसलिए शेष मस्तिष्कों को विश्वविद्यालय की एनिमल रिसार्स सेंटर के तहखाने में रख दिए गए थे पर अब वे वहां नहीं हैं.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने एक बयान में कहा है कि वे इस मामले की जांच करा रहें हैं और जल्द ही गायब हुए मस्तिष्कों की सच्चाई का पता लगा लिया जाएगा.

अन्य खबरें

JK और झारखंड में बंपर Voting

सहारा ग्रुप को मिला Supreme 'सहारा', बेच सकेंगे घरेलू संपत्तियां

BJP बनाम AAP: बीजेपी पर मानहानि का केस करेंगे केजरीवाल

देश की हर लड़की को बनना पड़ेगा 'मर्दानी': प्रीति झिंगियानी

खबरों का लगातार अपडेट जानने के लिए आप हमें Facebook पर ज्वॉइन करें. आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Open all references in tabs: [1 - 6]

Leave a Reply