इटावा, जागरण संवाददाता : बोर्ड परीक्षा के सातवें दिन उड़नदस्ते ने एक छात्र नकल करते हुए पकड़ कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। शनिवार को विज्ञान, एग्रोनॉमी, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं तर्क शास्त्र की परीक्षाएं हुई।
शनिवार को हुई विज्ञान की परीक्षा ने संभवत: विद्यार्थियों को डरा दिया था इसीलिए चार हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ देना मुनासिब समझा। प्रथम पाली में हाईस्कूल के विद्यार्थियों की विज्ञान की परीक्षा सभी 99 केंद्रों पर हुई जिसमें पंजीकृत 30340 विद्यार्थियों में से 26236 उपस्थित रहे। प्रथम पाली में ही इंटरमीडिएट के कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी) प्रथम प्रश्न पत्र की 12 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई जिसमें पंजीकृत 528 में से 22 अनुपस्थित रहे और 506 ने ही परीक्षा दी। दूसरी पाली में मनोविज्ञान की 9 केंद्रों, शिक्षा शास्त्र की 53 केंद्रों एवं तर्क शास्त्र के द्वितीय प्रश्न पत्रों की 1 केंद्र पर परीक्षा हुई।
एक नकलची पर हुआ मुकदमा
भरथना के एसएवी इंटर कॉलेज में मनोविज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा देते वक्त नकल करते हुए सुनील कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह को उड़न दस्ते ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसको बुक कर उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।
कमेंट करें
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)