रोहतक। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के कृष्णा हॉस्टल में पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विश्र्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की एमफिल छात्रा का शव फंदे में लटका मिला। छात्रा के बाएं हाथ की नस कटी हुई थी और खून बह रहा था।
सूचना मिलने पर पीजीआईएमएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। विवि के कुलपति डॉ. एसएस सांगवान के अलावा मदवि के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस छात्रा की मौत को खुदकुशी मानकर जांच कर रही है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
गाजियाबाद के मोहननगर निवासी स्वदेश्वर राय की बेटी रीना पीजीआइएमएस में एमफिल प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रीना लगभग छह माह से एमडीयू स्थित पीजीआइएमएस के कृष्णा हॉस्टल में रह रही थी। यह हॉस्टल मदवि से हेल्थ विवि ने किराये पर लिया हुआ है।
हॉस्टल में रीना के साथ करनाल की भी एक छात्रा रहती है। बुधवार दोपहर अन्य छात्राएं तो हॉस्टल से विभाग में चली गई, लेकिन रीना हॉस्टल में ही रह गई। दोपहर बाद जब छात्राएं हॉस्टल में वापस पहुंची तो घटना का पता लगा। छात्राओं ने हॉस्टल के सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी।
सूचना पर पीजीआई थाना पुलिस और पीजीआईएमएस वीसी डॉ. एसएस सांगवान एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से एक ब्लेड भी बरामद किया। पुलिस और पीजीआईएमएस प्रशासन ने मृतका के परिजनों को फोन कर छात्रा की मौत की सूचना दी।