हाईस्कूल, इंटर की बड़ी परीक्षा आज

मेरठ : यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल के छात्रों ने कम्प्यूटर, इंटर के छात्रों ने इतिहास प्रथम प्रश्नपत्र, शस्य विज्ञान की परीक्षा दी। जबकि दूसरी पाली में इंटर के छात्रों ने मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र की परीक्षा रही। दसवीं और बारहवीं के छात्रों की बड़ी परीक्षा शुक्रवार (आज) है। इसमें परीक्षार्थियों की संख्या काफी है।

गुरुवार को हाईस्कूल कम्प्यूटर में 1406, इंटर इतिहास में 4222 और इंटर मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र में 5260 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इन विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या कम रही। इससे अधिकांश परीक्षा केंद्रों में एक-एक कक्ष में परीक्षा हुई। शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल के छात्र अंग्रेजी और इंटर के छात्र चित्रकला की परीक्षा देंगे। जबकि दूसरी पाली में इंटर के छात्र रसायन विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा देंगे। दोनों विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है। विषय भी अपेक्षाकृत कठिन है। बड़ी परीक्षा को देखते हुए सचल दस्तों को और सतर्क कर दिया गया है। सेंटरों पर पुलिस की व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

-----------

स्वकेंद्र पर नकल की शिकायत

जिले कुछ परीक्षा केंद्र जो लड़कियों के लिए स्वकेंद्र बनाए गए हैं, वहां से नकल की शिकायत मिल रही हैं। शिकायत करने वाले लड़कों का कहना है कि लड़कियों के केंद्र पर नकल हो रही है, जबकि उनके साथ कड़ाई। ऐसे में किस आधार पर वे टॉप कर सकते हैं। जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक ने ऐसी शिकायत को निराधार बताया है।

-----------

आज मंडल प्रभारी करेंगे निरीक्षण

शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने मंडल प्रभारी अवधेश चंद्र पहुंच रहे हैं। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, नकल मुक्त परीक्षा आदि को देखने के लिए उन्हें शासन की ओर से मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply