महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की रेडक्रॉस यूनिट के तत्वावधान में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय समुदाय की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने, परिसर में बेहतर स्वास्थ्य संस्कृति विकसित करने व समाज में स्वास्थ्य चेतना जागृत करने के उद्देश्य से लगाए इस शिविर में सैकड़ों विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य की जांच कराई।
शनिवार को विवि के स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर में मनोविज्ञान विभाग के सहयोग से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में मनोवैज्ञानिक व बायोकेमिकल परीक्षण की सुविधाएं दी गई। मनोविज्ञानी परीक्षण में कलर स्टूप, स्पैन ऑफ एटेशन, पॉब्लम साल्विंग, रियएक्शन टीम, कलर ब्लाइडनेस, मेमोरी स्पैन, बायोकेमिकल टेस्ट में रक्तचाप, रक्त शर्करा, पल्स रेट, शारीरिक तापमान, हिमोग्लोबिन स्तर, रक्त समूह, आदि शिविर में जाचे गए। इस सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर में नेत्र चिकित्सक, क्लीनीकल साइक्लोजिस्ट, मेडिसिन विशेषज्ञ, डेटल चिकित्सक, मनोचिकित्सक, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सक, तथा पैरा-मेडिकल स्टाफ ने भाग लेकर स्वास्थ्य निरीक्षण किया।
विश्वविद्यालय के रेडक्रॉस समन्वयक जगबीर राठी के संयोजन में यह शिविर आयोजित हुआ। छात्र कल्याण कार्यालय के कर्मियों ने आयोजन सहयोग दिया। मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापकों प्रो. राजबीर सिंह, प्रो. प्रोमिला बतरा, प्रो. नवरत्न शर्मा, प्रो. राधेश्याम, प्रो. अमृता यादव, डॉ. सोनिया मलिक, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. मधु आनंद, डॉ. सर्वदीप कोहली, डॉ. पूनम मिढ़ा, डॉ. दीप्ति हुड्डा एवं शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने शिविर संचालन में सहयोग किया। चिकित्सक दल में नेत्र चिकित्सक डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट डॉ. कृष्ण कुमार, मेडिसन से डॉ. आकाश एवं डॉ. तरूण, डेटिस्ट डॉ. आदर्श, मनोचिकित्सक सविता, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. डीके वर्मा एवं डॉ. आरके पाडे, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. नीना, डॉ. कविता, डॉ. सोनिया, डॉ. सुनिल शामिल रहे। डॉ. जगवंती देसवाल ने योग से स्वास्थ्य के लाभ बताए।
मनोविज्ञान विभाग की ओर से शिविर में स्वास्थ्य जाच करवाने वाले व्यक्तिओं से स्वास्थ्य प्रश्नावली भरवाई गई। साथ ही विद्यार्थियों को स्वास्थ्य परामर्श-मार्गदर्शन दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से पुस्तिका वितरित की। गौरतलब है कि मदवि के मनोविज्ञान विभाग को यूजीसी की ओर से स्वास्थ्य मनोविज्ञान पर विशेष सहायता कार्यक्रम अनुदान प्राप्त है। यह स्वास्थ्य शिविर उसी कार्यक्रम की कड़ी में रहा। विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों के लगभग 60 रेड क्रॉस परामर्शदाताओं ने शिविर में शिरकत की। लगभग 500 व्यक्तियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जाच करवाई। विश्वविद्यालय समुदाय में बेहतर स्वास्थ्य प्रेरणा की भावना प्रशस्त करने व स्वस्थ समाज बनाने के दृष्टिकोण से यह शिविर कारगर रहा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर