सोशल साइंस में स्टेस्टिकल तकनीक की दी जानकारी

सोशल साइंस में स्टेस्टिकल तकनीक की दी जानकारी

रोहतक, जागरण संवाद केंद्र : मदवि के शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया। कार्यशाला में स्टेस्टिकल पैकेज इन सोशल साइंस (एसपीएसएस) की तकनीकों पर शिक्षाविदें ने अपने विचार रखे। रविवार को मदवि के डीडीई हॉल में सुबह के सत्र में मुख्य वक्ता मनोविज्ञान विभाग के प्रो. राधेश्याम रहे। उन्होंने अनुसंधान के अंदर डाटा कलेक्शन, सैंपलिंग व अन्य तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रॉ डाटा का विभिन्न विधियों से यूज कर जनरलाइजेशन करते हैं। दोपहर के सत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग से प्रो. सीआर डरोलिया ने रिगरेशन, फेक्टर एनालिसिस, डिस्क्रिमिनेंट एनालिसिस पर जानकारी दी। स्वागत भाषण शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ. इंदिरा ढुल ने दिया। प्रो. अशोक कुमार कालिया, प्रो. मधु गुप्ता कार्यशाला के आयोजन में विशेष सहयोग दिया। आयोजन सचिव सरिता दहिया, डॉ. माधुरी हुड्डा ने वक्ताओं और प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply