साइंस के पेपर से मूड किया आफ

मेरठ : यूपी बोर्ड से दसवीं के परीक्षार्थी साइंस के पेपर को देखकर काफी परेशान हुए। मनमाफिक पेपर न होने से अधिकांश के चेहरे लटके रहे। परीक्षा में केमिस्ट्री के प्रश्न काफी कठिन रहे।

दसवीं के छात्रों की सुबह की पाली में विज्ञान का पेपर रहा। 70 नंबर की परीक्षा भौतिक विज्ञान, जीवविज्ञान के प्रश्न अपेक्षाकृत आसान रहे लेकिन रसायन विज्ञान के प्रश्न घुमाकर पूछे गए थे, इससे छात्र काफी परेशान हुए। आरजी कालेज से परीक्षा देकर निकली संगीता ने बताया कि रसायन विज्ञान में अभिक्रिया वाले प्रश्न कठिन रहे, इसकी वजह से कुछ सवाल छूट गए। केके इंटर कालेज से परीक्षा देकर निकले अरविंद ने भी पेपर कठिन बताते हुए कहा कि मूड आफ हो गया है। सुबह की पाली में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने संगीत, गायन, नृत्यकला की परीक्षा दी। शाम की पाली में मनोविज्ञान का पेपर रहा।

हाईस्कूल में साढ़े तीन हजार छात्र फेल!

हाईस्कूल की परीक्षा में रिजल्ट घोषित होने से पहले ही जिले में साढ़े तीन हजार से अधिक परीक्षार्थी फेल हो चुके हैं। दरअसल बोर्ड परीक्षा के पहले दिन यानी 16 मार्च को गणित के पेपर में साढ़े तीन हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी थी। लगातार दूसरे पेपर विज्ञान में भी ये परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।

मंगलवार को हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 54675 परीक्षार्थियों में 3531 अनुपस्थित रहे। लगातार दो दिन परीक्षा छोड़ने की वजह से केंद्र व्यवस्थापक अब इन्हें आगे भी अनुपस्थित मान रहे हैं। वे गणित, विज्ञान जैसे विषय की परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थी को परिणाम निकलने से पहले ही फेल बताने लगे हैं। हालांकि बोर्ड के क्रेडिट सिस्टम में तीन विषय के फेल छात्रों को उन विषयों में अगले साल परीक्षा देने की सुविधा दी गई है। सुबह की पाली में इंटर में 487 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। जबकि शाम की पाली में इंटरमीडिएट मनोविज्ञान में 4401 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply