रानीगंज, प्रतापगढ़ : बोर्ड परीक्षा की हकीकत खंगालने जब सचल दल केन्द्रों पर पहुंचा तो केन्द्रों पर हड़कंप मच गया। गुरुवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की कम्प्यूटर की परीक्षा चल रही थी। वहीं इंटर के इतिहास तथा दूसरी पाली मे मनोविज्ञान व शिक्षाशास्त्र की परीक्षा थी। प्रथम पाली में सचल उड़ाका दल सात नंबर टीम में सहायक वित्त लेखाधिकारी आरएन त्रिपाठी, अरविंद प्रताप सिंह, विश्वनाथ कन्नौजिया की टीम रानीगंज क्षेत्र के रामनिहोर उ.मा. विद्यालय भूसलपुर में चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद गंगा उ.मा. विद्यालय शिक्षण संस्थान देवगढ़ नरी, स्वामी करपात्री जी इंटर कालेज रानीगंज, मनीष मेमोरियल का भी औचक निरीक्षण किया।
इनसेट- चार केन्द्रों पर 39 ने छोड़ी परीक्षा
गौरा, प्रतापगढ़ : क्षेत्र के कतिपय हाईस्कूल एवं इंटर के बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती के चलते परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं तो कहीं नकलचियों की बल्ले-बल्ले है। क्षेत्र के शिवकुमारी दूबे इंटर कालेज नौडेरा में हाईस्कूल के 11 छात्राओं व इंटर के कुल 496 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इनमें गुरुवार को प्रथम बेला में 4 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। केन्द्र व्यवस्थापक केडी शर्मा ने बताया कि सख्ती के चलते ऐसा हुआ। उधर विंध्यवासिनी बालिका इं.का. रामापुर में हाईस्कूल 288 व इंटर के 281 छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बना है। केन्द्र व्यवस्थापक विनीता मिश्रा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर को मिलाकर कुल नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित हैं। इसी प्रकार शिव कुमारी दूबे उमा. वि. नौडेरा, कृष्ण गोपाल उमा. वि. बेर्रा में भी दर्जनों परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। फिलहाल क्षेत्र में कहीं सख्त परीक्षा से परीक्षार्थी व अभिभावक हैरान हैं तो कहीं गुरुजनों की खातिरदारी हो रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर